( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बेला थाना क्षेत्र के बेला खुर्द गांव निवासी व्यवसायी जितेंद्र कुमार उर्फ डब्ल्यू पूर्वे ने दुकान के गल्ला में हाथ साफ करने आए एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। शोर सुनकर जुटे स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित व्यवसायी जितेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेपाल के सिंधुली जिला के कमला माई नगर पालिका वार्ड 9 निवासी सुमन बुढ़ा थोकी के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जितेंद्र की बेला में ही बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। बीते 9 जनवरी को वह दुकान के पीछे स्थित अपने घर खाना खाने चला गया था। इसी बीच दुकान को सूना पाकर किसी ने गल्ला का ताला तोड़कर एक लाख 25 हजार रुपए चोरी कर ली थी।
घटना से आहत जितेंद्र ने अगले ही दिन दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगवाया। जिसका मॉनिटर घर में लगवाया। 19 जनवरी को करीब 3:00 बजे जितेंद्र खाना खाने घर चला गया। खाना खाते-खाते वह मॉनिटर पर दुकान की रखवाली भी करता रहा। इसी बीच सुमन दुकान खाली पाकर वहां पहुंचा और गल्ला में रड लगाकर ताला तोड़ने लगा। यह देखते ही जितेंद्र खाना छोड़ भागता हुआ दुकान में पहुंचा और उसे पकड़ लिया। और सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए और उसकी पिटाई कर दी।
0 Comments