Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

घर मे घुस कर लाखो की चोरी का अंजाम

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सुरसंड: अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के विररख गांव में एसएच 87 के किनारे स्थित एक व्यक्ति के घर में घुसकर दो लाख नकद व करीब पांच लाख रुपए मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली.

चोरी की घटना विररख वार्ड संख्या एक निवासी किराना व्यवसायी गणेश महतो के घर में हुई. गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने छत के सहारे आंगन में प्रवेश किया व एक कमरा में रखा बक्सा उठाकर ले गया. उक्त कमर खुला हुआ रह गया था.

चोरी गए बक्सा में दो लाख नकद के अलावा करीब पांच लाख रुपए मूल्य का सोना चांदी का आभूषण था. उक्त बक्सा शनिवार की सुबह घटनास्थल से पश्चिम की दिशा में टूटा हुआ पाया गया. गृहस्वामी ने बताया कि जब नींद खुली तो दोनों नकाबपोश चोर बक्सा लेकर भाग गए. संवाद प्रेषण तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.

Post a Comment

0 Comments