( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा थाना क्षेत्र के इंन्दरवा पंचायत स्थित इंडो नेपाल रोड पर शुक्रवार के शाम आमने-सामने मोटरसाइकिल के टक्कर में तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान इंदरवा गांव वार्ड नंबर 14 निवासी राजकिशोर ठाकुर के 21 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार ठाकुर व नेपाल सर्लाही जिला परसा थाना क्षेत्र के नोकईलवा वार्ड नंबर 6 गांव निवासी विन्देश्वर यादव के 24 पुत्र सत्येन्द्र यादव व कारी राय के 22 वर्षीय पुत्र मुकेश राय के रुप में की गई है।
मालूम हो नेपाल नोकईलवा गांव के दो युवक अपने अपाचे मोटरसाइकिल से सवार होकर सोनबरसा तरफ से अपने गांव जा रहा था। उसी बीच इंदरवा गांव के युवक अपने मोटरसाइकिल अपाचे से सोनबरसा के तहत जा रहा था उसी बीच इंदरवा गांव से पश्चिम सरेह के समीप आमने-सामने जोरदार टक्कर मारी जिससे तीनों युवकों वहीं बुरी तरह से घायल होकर गिर गया। जहां एसएसबी जवान और ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु तीनों युवकों को सोनबरसा ले गया।
0 Comments