आज की छुट्टी को लेकर डीएम व शिक्षा विभाग आमने-सामने
- डीएम ने कहा-माध्यमिक शिक्षा निदेशक या अपर मुख्य सचिव तक नहीं बदल सकते उनका आदेश
- शिक्षा विभाग ने कहा-अपर मुख्य सचिव से स्कूलों को बंद करने की नहीं ली गई अनुमति
{ Prime News Reporter} कड़ाके की ठंड को लेकर शिक्षा विभाग व डीएम आमने-सामने आ गए हैं। पत्राचार अधिकारों की व्याख्या तक पहुंच गया है। एक ओर डीएम ने कहा है कि सीआरपीसी के तहत निर्गत उनके आदेश को माध्यमिक शिक्षा निदेशक या अपर मुख्य सचिव तक नहीं बदल सकते। शिक्षा विभाग को उनके आदेश के विरुद्ध पत्र निकालने से पहले विधि विभाग से मंतव्य लेना चाहिए था। बहरहाल, इस संबंध में शिक्षा विभाग को जवाब भेजा जा रहा है। पेंच आज 23 जनवरी के अवकाश को लेकर फंसा है। डीएम ने 23 जनवरी तक सरकारी व निजी विद्यालयों समेत कोचिंग संस्थानों तक को आठवीं तक की कक्षाएं स्थगित करने का निर्देश दे रखा है। इधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने 22 जनवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे पत्र में 23 जनवरी से स्कूल खोलने को कहा है। इसमें उल्लेख है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बावजूद जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद करने की अनुमति नहीं ली। इसको देखते हुए 23 जनवरी से सभी स्कूलों को खोलें।
वहीं पटना डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने स्पष्ट कहा है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी 23 जनवरी से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने का आदेश मान्य नहीं होगा। उनका आदेश ही इस मामले में प्रभावी रहेगा। इसके तहत मंगलवार को भी आठवीं तक की कक्षाएं व कोचिंग केंद्र बंद रहेंगे। पटना के जिलाधिकारी ने बताया कि शीतलहर व ठंड से बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्होंने आठवीं तक के स्कूलों में 23 जनवरी तक पठन-पाठन स्थगित रखने का आदेश दिया था। बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। ऐसा आदेश देने के लिए डीएम को किसी की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होती।
0 Comments