(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 22 जनवरी को रसलपुर बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें काले रंग के टेंपो जो रसलपुर से सुरसंड की ओर जा रहा था चेकिंग किया गया जिसमें तीन अलग-अलग बैगों में रखा हुआ 128 पीस नेपाली सॉफी शराब बरामद किया गया. इस दौरान तीन तस्करों पहलाद कापर, फूल कुमारी देवी एवं सविता देवी को गिरफ्तार किया गया. प्राथमिक की दर्ज कर सभी तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. यह कार्यवाही पुअनि वंदना कुमारी एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई।
0 Comments