( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां सिविल कोर्ट में हादसा हुआ है। यहां सिविल कोर्ट परिसर में लगा ट्रांसफार्मर अचानक फट गया। इस घटना में अबतक तीन वकीलों की मौत की खबर आ रही है जबकि कई के झुलसने की बात कही जा है।
दरअसल, हर दिन की तरह बुधवार को भी कोर्ट में न्यायिक कार्य चल रहे थे। इसी दौरान कोर्ट परिसर में लगा ट्रांसफार्मर अचानक ब्लास्ट कर गया। जोरदार धमाके से पूरा कोर्ट और आसपास का इलाका दहल गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। हादसे में कई वकील और अन्य लोग झुलस गए।
अबतक तीन वकीलों की मौत की बात सामने आ रही है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम कोर्ट पहुंची है और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। वहीं पुलिस ने झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
इस घटना के विरोध में अन्य वकील कोर्ट परिसर में धरना पर बैठ गए हैं और मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल कोर्ट परिसर में गहमा गहमी बनी हुई है।





0 Comments